अदरक को भूनकर यूं बनाएं टेस्टी कैंडी, खांसी दूर करने में काम आएगा देसी नुस्खा

27 Nov 2023

मेडिकल से दवाई लेने के बजाए आप घरेलु नुस्खों से भी अपनी खांसी पर रोक लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सही तरह से अदरक की कैंडी बनानी होगी.

Ginger Candy

वाकई अदरक की कैंडी बेहद कमाल की है, रोजाना इसका सेवन आपको खांसी से दूर रखेग. इसे बनाने का तरीका भी काफी आसान है. आइए जानते हैं रेसिपी.

Credit: Getty Images

100 ग्राम अदरक 100 ग्राम गुड़ आधा चम्मच नमक आधा चम्मच जीरा 2 कटोरी नमक अदरक भूनने के लिए

सामग्री

इसके लिए सबसे पहले कढ़ाही में 2 कटोरी नमक डालकर गर्म कर लें. फिर इसमें अदरक की गांठ डालकर भूनना शुरू करें.

अदरक को लगातार चलाते हुए 5 मिनट तक अच्छी तरह भून लें. इसके बाद अदरक को ठंडा करके इसके छिलके उतार लें और मिक्सी में डालकर ग्राइंड कर लें.

इसके बाद गैस पर कढ़ाई रखें और इसमें अदरक का पेस्ट डालकर भूनें, फिर गुड़ के छोटे-छोटे टुकड़े, आधा चम्मच नमक, 1 चम्मच जीरा पाउडर डालकर मिश्रण को चलाते हुए पकाना शुरू करें.

एक कटोरी में पानी लें और इसमें मिश्रण डालकर उंगिलयों पर लेकर देखें. अगर यह फैल नहीं रहा है, इसकी अच्छे से गोलियां बन रही हैं तो मतलब मिश्रण ठीक है.

जब मिश्रण एकदम चिपचिपा और गाढ़ा हो जाए तो इसे एक प्लेट में निकालकर हल्का ठंडा कर लें. इसके बाद हाथों से छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और कपड़े पर रखकर सुखाते जाएं.

जब गोलियां सूख जाएं तो एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख लें. आपकी अदरक की गोलियां तैयार हैं, रोजाना इनका सेवन करें.