घी, तेल या अन्य लिक्विड आइटम रसोई में डिब्बे या शीशी में भरकर रखा जाता है, रोजाना इस्तेमाल होने के कारण यह गंदे भी हो जाते हैं.
अक्सर तेल की बोतल या घी के डिब्बे पर चिकनाई की मोटी परत जम जाती है. सफाई करने के बाद भी कहीं ना कहीं चिकनाई और गंदगी जमी रह जाती है.
बोतल से चिकनाई के जिद्दी दाग हटाने के लिए नॉर्मल सफाई से कुछ नहीं होगा. इसके लिए आपको कुछ और क्लीनिंग टिप्स अपनाने होंगे.
सबसे पहले एक बर्तन में 3-4 गिलास गर्म पानी डालिए. फिर इसमें 5 चम्मच सिरका और बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.
अब इस पानी में थोड़ा साबुन मिलाइए फिर इससे चिकनी बोतल या डिब्बे को स्क्रब से साफ कर लीजिए. आप चाहें तो छोटे डिब्बों को इसमें भिगोकर रख सकते हैं.
इसके अलावा आप नींबू के ऊपर बेकिंग सोडा लगाकर भी डिब्बों को रगड़कर साफ कर सकते हैं. इससे सारा चिकनापन दूर हो जाएगा और डिब्बे चमक जाएंगे.