घी निकालने के लिए जमा की हुई मलाई में आने लगती है बदबू? जानें रखने का सही तरीका

 24 Sep 2023

By: Aajtak.in

बाजार में अधिकतर चीजों में मिलावट देखने को मिलती है. खासकर शुद्ध देसी घी मिलना तो बेहद मुश्किल होता है.

Malai storage tips

मिलावटखोरों से बचने के लिए कई लोग घर में ही घी निकालना प्रिफर करते हैं जिसके लिए दूध की मलाई की जरूरत होती है.

रोजाना दूध की मलाई इकट्ठा की जाती है फिर इसे गरम करके घी निकाला जाता है. ऐसे में कई लोगों की शिकायत होती है कि मलाई से बदबू आने लगती है.

घी निकालने के लिए मलाई को सही तरह से स्टोर करना जरूरी है. आइए जानते हैं क्या है तरीका-

मलाई को कई लोग कटोरी में डालकर फ्रिज में रख देते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है.

मलाई को हमेशा ऐसे बर्तन में रखेंं जिसे बंद किया जा सके. दूध से पहले मलाई को किसी कटोरी में निकालें फिर इस डिब्बे में डाल दें.

बाकि सबकी तरह आप मलाई को फ्रिज में ना रखें. मलाई को असल में फ्रीजर में स्टोर करना चाहिए.

फ्रीजर में मलाई को 1 महाने तक स्टोर किया जा सकता है. याद रहे मलाई में बार-बार गंदी चम्मच ना डालें.