घी के पराठे बनाते वक्त आप तो नहीं करते ये गलती? हो जाएं सावधान

 12 Sep 2023

By: Aajtak.in

गरमागरम घी के पराठे अचार या रायते के साथ खाकर मजा आ जाता है. पंजाबियों के यहां नाश्ते में घी के पराठों का लुत्फ जरूर उठाया जाता है.

Right way to make ghee paratha

Credit: Getty Images

घी के पराठे बनाने के लिए अधिकतर लोग पहले पराठे को बेलते हैं फिर तवे पर थोड़ा पकाकर घी लगाकर सेंक लेते हैं. क्या आप भी ऐसा करते हैं?

Credit: Getty Images

बता दें कि पराठे सेंकने का यह तरीका गलत है इससे पराठे के स्वाद और खुशबू पर काफी असर पड़ता है साथ ही सेहत के लिहाज से भी यह तरीका फायदेमंद नहीं माना जाता.

Credit: Getty Images

आइए फिर जान लेते हैं कि पराठा बनाते वक्त क्या गलती नहीं करना चाहिए और सही तरीका क्या है-

Credit: Getty Images

सबसे पहले एक बाउल में गेंहू का आटा डालें फिर धीरे-धीरे पानी डालते हुए न ज्यादा सॉफ्ट और ना ही ज्यादा टाइट आटा गूंथकर तैयार कर लें.

Credit: Freepik

अब आटे को 20 मिनट के लिए ढककर रख दें. इसके बाद गैस पर तवा गरम करने रखें.

पराठे को बेल लें इसके बाद गरम तवे पर डाल दें. जब पराठा एक तरफ से सिक जाए तो पलट दें.

पराठे को दोनों तरफ से अच्छी तरह पका लें. आप कपड़े से दबादबाकर भी पराठे को सेंक सकते हैं.

Credit: Getty Images

जब पराठा दोनों तरफ से सिक जाए इसके बाद इसे प्लेट में निकाल लें. इसके बाद ब्रश की मदद से दोनों तरफ घी लगाकर सर्व करें.

ऐसा करने से घी जलेगा नहीं जिससे ट्रांस फैट नहीं बनेगा साथ ही घी की खुशबू और स्वाद भी बरकरार रहेगी.

एक बार इस तरह से घी का पराठा जरूर बनाकर देखें.

Credit: Getty Images