10 मिनट में निकल जाएगा मलाई से घी, कुकर में बनाने का ये तरीका करें फॉलो

7 Dec 2023

बाजार से घी खरीदने के बजाए कुछ लोग घर पर मलाई से घी निकालना प्रिफर करते हैं. क्योंकि, बाजार के घी में मिलावट का खतरा रहता है.

Cooker Ghee

दूध की मलाई को कई दिन फ्रिज में इकट्ठा किया जाता है फिर इससे घी निकलता है. मलाई से घी निकालने में कढ़ाई का इस्तेमाल होता है, जिसमें काफी समय लग जाता है.

अधिकतर लोगों का कहना है कि उनको मलाई से घी निकालने में काफी परेशानी होती है. अगर आप भी मलाई से घी नहीं निकाल पा रहे हैं तो हम आपके लिए एक ट्रिक लेकर आए हैं.

कुकर की मदद से आप झटपट मलाई से घी निकाल सकते हैं. आइए देखते हैं कैसे-

सबसे पहले एक कुकर में मलाई और 2 कप नॉर्मल पानी ले लीजिए.

कुकर में मलाई और पानी को डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए. इसमें आपको ना तो बर्फ डालना है और ना ही इसे ब्लेंड करना है.

अब कुकर का ढक्कन लगाइए और मीडियम फ्लेम पर 2 सीटी लगा दीजिए. जब कुकर का प्रेशर निकल जाए तो ढक्कन खोल लें.

इसके बाद हाई फ्लेम पर चम्मच से चलाते हुए इसे पकाना शुरू करें. लगातार चलाते हुए इसका रंग और टेक्सचर बदल जाएगा.

जब आपको तली में मावा और घी साफ नजर आने लगे तो इसे छान लें. आपका बिना मिलावट वाला शुद्ध घी तैयार है.