रसोई में रखी गैस को हम कोने-कोने से अच्छी तरह साफ करते हैं.
गैस के साथ-साथ उसके रैगुलेटर (Gas Knob) के चारों तरफ काली गंदगी जम जाती है.
Pic Credit: Getty Imagesगैस की नॉब में जमी गंदगी हटाना मुश्किल हो जाता है ऐसे में आप कुछ हैक्स अपनाकर इन्हें आसानी से चमका सकते हैं.
गैस नॉब की गदंगी को छूमंतर करने के लिए आप लिक्विड डिशवॉशर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नॉब्स और पूरे पैनल पर लिक्विड सोप को लगाएं, इसे कुछ समय के लिए छोड़ दें.
अब टूथब्रश या टूथपिक की मदद से आप कोने-कोने से आसानी से गंदगी निकाल सकते हैं.
गंदगी निकालने के बाद नॉब को गर्म पानी से धो दीजिए. अब आपकी पूरी गैस अच्छी तरह साफ हो चुकी है.