गैस की फ्लेम कई बार धीमी जलती है. कई मशक्कतें करने के बाद भी फ्लेम हाई होने का नाम नहीं लेती.
Credit: Pixabay
ऐसे में सभी गैस बाजार से ठीक करवाते हैं लेकिन आप चाहे तो घर में भी गैस स्टोव की फ्लेम को ठीक कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
कुकिंग करते हुए कई बार खाना गैस बर्नर पर गिर जाता है जिस कारण फ्लेम अच्छी तरह नहीं निकल पाती. ऐसे में बर्नर को साफ करना जरूरी है.
Credit: Pixabay
बर्नर को साफ करने के लिए एक भगोने में गरम पानी करें. इस पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर दें.
Credit: Pixabay
बेकिंग सोडा को बर्नर के ऊपर छिड़कें और इसे पानी में भिगो दें.
Credit: Pixabay
धीरे-धीरे गंदगी हटनी शुरू हो जाएगी. अब टूथपिक की मदद से बर्नर के छेद की सफाई कर लें.
Credit: Pixabay
ध्यान दें कि कहीं आपका गैस पाइप ज्यादा पुराना ना हो. ऐसा होने पर भी फ्लेम धीमी हो जाता है. पाइप को बदलवा लें.
Credit: Pixabay
बर्नर और गैस पाइप को चेक करने के बाद भी लौ कम है, तो समस्या इसके दूसरे कल पुर्जे में हो सकती है.
Credit: Pixabay
ऐसे में इसे साफ करने के लिए आपको स्क्रू ड्राइवर जैस चीजों से इसे खोलकर साफ करने की जरूरत है.
Credit: Pixabay