गैस की सफाई तो आप रोजाना करते हैं लेकिन इसके बर्नर को साफ करना भी जरूरी होता है.
गैस के साथ-साथ बर्नर में भी गंदगी जमनी शुरू जाती है साथ ही यह काले भी पड़ने लगते हैं.
गैस के बर्नर को बाहर दुकान से साफ कराने के बजाए आप घर पर भी बड़ी आसानी से इन्हें चमका सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
बर्नर साफ करने के लिए आप ईनो का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको चाहिए होगा- 1/2 कटोरी गरम पानी, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस , 1 पैकेट ईनो, 1 छोटा चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट, 1 पुराना टूथ ब्रश.
सबसे पहले एक कटोरी में गरम पानी लें फिर इसमें नींबू मिला दीजिए.
अब पानी में बर्नर रखें और ऊपर से ईनों को धीरे-धीरे डालें फिर कटोरी को 15 मिनट के लिए ढक कर रख दें.
अब जब आप 15 मिनट बाद बर्नर को देखेंगे तो वह लगभग साफ हो चुके होंगे.
अगर थोड़ी बहुत गंदगी लगी भी रह जाती है तो आप लिक्विड डिटर्जेंट को टूथ ब्रश में लगाएं और बर्नर को घिसकर साफ कर लें.
सूई की मदद से भी आप बर्नर के छेद में जमी गंदगी हटा सकते हैं.
पहले बर्नर को गर्म कर लें फिर इसके छेद में सूई डालकर गंदगी निकाल लें.
आप बर्नर को बेकिंग सोडा के घोल में 20 मिनट भिगो दीजिए फिर साफ करिए. इससे भी आपका बर्नर चमक जाएगा.