स्नैक्स में यूं तैयार करें मजेदार पोटैटो वेजेस

8 March, 2022

बाजार से ऑर्डर करने के बजाये आप घर पर भी आसानी से स्वादिष्ट पोटैटो वेजेस बनाकर इनका मजा ले सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

स्नैक्स में झटपट कुछ तैयार करना है तो मजेदार गार्लिक पोटैटो वेजेस बनाए जा सकते हैं. आइए जानते हैं विधि.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री- 4 आलू, 1 लहसुन, 1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर, 2 टेबलस्पून हरा धनिया, ऑलिव ऑयल जरूरत के अनुसार.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले माइक्रोवेव को प्री-हीट करने के लिए रख दें साथ ही आलू को छीलकर इनके लंबे पीस कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

एक कटोरी में आलू डालकर ऊपर से काली मिर्च पाउडर, नमक और 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर मिक्स करके अलग रख दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब एक सिल्वर फॉयल लें. इसपर छिली हुई लहसुन रखकर 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर इसे पैक कर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

बेकिंग ट्रे पर आलू फैला दें और इसके एक कोने में पैक्ड लहसुन रख दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बाद प्रीहीटेड माइक्रोवेव में ट्रे को 10-15 मिनट तक रख दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस बीच में एक बार स्पैचुला की मदद से पलट दें. ध्यान रहे कि लहसुन को ऐसे ही रहने देना है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब सिल्वर फॉयल से लहसुन निकालकर इसके छिलके अलग कर इसे मैश कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

मीडियम आंच पर एक पैन में बटर डालकर गर्म करने के लिए रखें.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसमें मैश्ड लहसुन डालकर हल्का भून लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

जब लहसुन भुन जाए तब हरा धनिया और माइक्रोवेव किए हिए आलू मिक्स करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

तैयार है गार्लिक पोटैटो. सॉस डालकर सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram