15 Jan, 2023
By: Pallavi Pathak
मकर संक्रांति पर पंजाब में बनती है गन्ने के रस की खीर
मकर संक्रांति पर मीठे में कई स्वादिष्ट चीजें बनती हैं.
Pic Credit: Getty Images
अलग-अलग राज्यों में तरह-तरह के पकवानों का स्वाद लिया जाता है वहीं, पंजाब में लोग गन्ने की खीर बनाते हैं.
Pic Credit: Getty Images
इस मकर संक्रांति में मीठे में आप स्वाद से भरपूर से गन्ने की खीर जरूर ट्राई करें. आइए जानते हैं इसे बनाने की सही विधि.
Pic Credit: Getty Images
सामग्री- 1 लीटर गन्ने का रस, 1 कटोरी भीगे हुए चावल, 2 कुटी हुई हरी इलायची, टुकड़ों में कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता.
Pic Credit: Getty Images
सबसे पहले एक पैन में गन्ने का रस उबाल लें.
Pic Credit: Getty Images
फ्लेम को लो रखें उबाल आने पर इसमें हरी इलायची डालें.
Pic Credit: Getty Images
अब रस में भीगे हुए चावल डालें और धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं.
Pic Credit: Getty Images
जब चावल उबल जाएं और खीर थोड़ी गाढ़ी नजर आने लगे तो इसमें सूखे मेवे मिला दें.
Pic Credit: Getty Images
5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं और गैस बंद कर दें. आपकी खीर तैयार है.
Pic Credit: Getty Images