गणेश चतुर्थी पर मीठे पकवानों एवं प्रसाद के साथ बप्पा का स्वागत किया जाता है.
गणेश चतुर्थी का त्योहार 10 दिन तक चलता है. इन 10 दिनों में बप्पा की पूजा-अचर्ना कर उन्हें भोग लगाया जाता है. जिसमें उनका प्रिय भोग मोदक जरूर होता है.
मोदक के अलावा भी गणपति को मीठे में कई सारी चीजें पसंद हैं इन मिठाइयों को अपने हाथ से बनाकर आप गणपति को भोग लगा सकते हैं. आइए जानते हैं-
Credit: Getty Images
भगवान को मोदक तो पसंद हैं ही ऐसे में आप तरह-तरह अलग-अलग फ्लेवर के मोदक बनाकर बप्पा को प्रसाद चढ़ा सकते हैं.
Credit: Getty Images
इसके अलावा महाराष्ट्र में पूरन पोली भी भोग की थाली में शामिल की जाती है. मावा से भरपूर मीठा पराठा खाने में स्वादिष्ट लगता है.
गणपति भगवान को प्रसाद में मोतीचूर यानी छोटी बूंदी वाले लड्डू का भोग भी लगाया जाता है. घर पर स्वादिष्ट मोतीचूर के लड्डू बनाने के लिए नीचे क्लिक करें.
साटोरी एक मीठी रोटी है जिसे गणेश उत्सव पर महाराष्ट्र में बनाया जाता है. यह दिखने में पतले पराठे या पूरी की तरह लगती है.
श्रीखंड भी गणेश भगवान के प्रिय भोग में से एक है. आप ताजे दही से इसे तैयार कर सकते हैं. रेसिपी जानने के लिए नीचे क्लिक करें.
साउथ में गणेश चतुर्थी पर रवा पोंगल बनाया जाता है. आप इसे भी भोग की थाली में शामिल कर सकते हैं. रेसिपी जानने के लिए नीचे क्लिक करें.
आप शीरे का प्रसाद भी लगा सकते हैं. घर में परफेक्ट शीरा बनाने के लिए ये रेसिपी नोट करें.
चावल की मीठी खीर को भी प्रसाद के रूप में तैयार किया जाता है. स्वादिष्ट खीर बनाने के लिए आप नीचे क्लिक करके रेसिपी देख सकते हैं.
साउथ में कोकोनट राइस भी गणपति को खुश करने के लिए बनाए जाते हैं. गणेश उत्सव पर आप भी इन्हें आसानी से बना सकते हैं.
इसके अलावा साउथ में नमकीन प्रसाद के तौर पर वड़ा भी बनाया जाता है. इसे बनाना आसान है. वड़े बनाने की रेसिपी टिप्स जानने के लिए नीचे क्लिक कर सकते हैं.