टिप्स: तला-भुना खाने के शौकीन हैं तो कम तेल में ऐसे बनाएं चीजें

11 July 2023

By: Aajtak.in

तला भुना फ्राई किया हुआ खाना कई लोगों को बेहद पसंद होता है. खास कर स्नैक्स में पकौड़े, फ्राइस, चाट खाना लोग पसंद करते हैं.

Less oil food tips

तेला हुआ भोजन हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर आप इस तरह चीजें बना सकते हैं जिससे वह कम तेल अब्जॉर्ब करें.

Credit: Unsplash

पकौड़े बनाते हुए बेसन के बैटर में पहले दी कुछ बूंद तेल की डाल दी जाएं तो फ्राई करते वक्त यह कम तेल पीते हैं.

फ्राई करते वक्त तेल के तापमान का खास ध्यान रखें. अगर तापमान नॉर्मल से कम होगा तो चीजें ज्यादा तेल पीने लगेंगी.

Credit: Pixabay

फ्राई करने वाले बर्तन भी ऑयली फूड में काफी मायने रखता है. चीजों को फ्राई करने के लिए भारी तले वाला बर्तन ही लें.

Credit: Unsplash

कोशिश करें कि चीजों को शैलो फ्राई करें. जिसमें चीजें आधी तेल में डूबी हुई हों और आधी बाहर हों.

पराठे बनाते वक्त पहले तवे पर इन्हें दोनों तरफ से अच्छी तरह से पका लें. इसके बाद 1 चम्मच घी लगाकर सेंककर तुरंत उतार लें.

फ्राई करने के बाद आइटम को हमेशा टिश्यू पेपर पर निकाल लें.

Credit: Unsplash