बिना फ्रिज के यूं करें फलों को स्टोर, लम्बें समय तक नहीं होंगे खराब

By Aajtak.in

22 March 2023

फलों को फ्रिज में स्टोर न किया जाए तो वह जल्दी खराब होना शुरू हो जाते हैं.

Picture Credit: Freepik

फ्रिज के बिना भी आप फलों को लम्बे समय तक फ्रेश रख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Picture Credit: Pexels

अंगूर को कभी भी गुच्छे से तोड़कर स्टोर ना करें. इन्हें हमेशा ठंडी जगह ही रखें.

Picture Credit: Freepik

अगर फ्रिज नहीं है तो संतरे को किसी ठंडी जगह रखें. याद रहे संतरे सीधी हवा के संपर्क में रखे जाएं तो उन पर पानी का छिड़काव करते रहें, नहीं तो यह सूखने लगेंगे.

Picture credit: Freepik

पपीता को आप अखबार में लपेट नॉर्मल टेंपरेचर पर स्टोर करके लम्बे समय तक फ्रेश रख सकते हैं.

Picture Credit: Freepik

अगर पपीता कटा हुआ है तो इसे फॉयल पेपर में लपेटकर या प्लास्टिक से ढक कर रखेंगे तो जल्दी खराब नहीं होगा.

Picture Credit: Freepik

सेब को नॉर्मल टेंपरेचर पर अखबार में लपेटकर रखने से वह लम्बे समय तक ताजा बने रहेंगे.

Picture: Freepik