क्या आपके घर में रखे फलों पर भी भिनभिनाने लगते हैं भुनगे? कीजिए ये उपाय

13 June 2023

By: Aajtak.in

गर्मियों के मौसम में अक्सर फलों के ऊपर छोटे-छोटे कीड़े भिनभिनाते नजर आते हैं जिन्हें लोग भुनगे कहते हैं.

सिर्फ दुकानों पर ही नहीं घर में रखे फलों के साथ भी ऐसा होता है. इससे फल खराब हो जाते हैं.

हालांकि इन कीड़ों से निजात पाने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं जिनसे कीड़े फलों के आस-पास भी नहीं भटकेंगे.

इसके लिए एक कटोरी में विनेगर डालकर 3-4 ड्रॉप डिश सोप डालकर मिला लें.

इस लिक्विड को फलों की टोकरी के पास फैला दें. ऐसा करने से थोड़ी ही देर में सारे भुनगे नीचे गिरकर मर जाएंगे.

फलों के ऊपर तुलसी के पत्ते रखने से भुनगे फलों पर नहीं लगेंगे.