ये फल ही नहीं इनके बीज भी 'चमत्कारी'! खाकर सेहत को बनाएं चकाचक

01 Aug 2025

Photo: Freepik

हेल्थ एक्सपर्ट्स से लेकर डॉक्टर्स तक आप लोगों को रस से भरपूर फल खाने की सलाह देते हैं. 

Photo: Freepik

फल आप लोगों को कई तरह के आवयश्क पोषक तत्व देकर आपकी सेहत को दुरुस्त रखते हैं. 

Photo: Freepik

फलों की पौष्टिकता के बारे में तो बहुत सी बातें आपने सुनी होंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके बीज भी उतने ही सेहतमंद होते हैं.

Photo: Freepik

अगर नहीं तो बता दें कि कुछ फलों के बीज भी सेहत का खजाना माने जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही फलों के बीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें खाकर आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Photo: Freepik

एवाकाडोआपकी सेहत के लिए किसी वरदान की तरह माना जाता है. इसके फल के साथ ही इसका बीज भी गुणों का भंडार होता है. 

एवाकाडो के बीज

Photo: Freepik

एवाकाडो के बीज में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं. इसका बीज आपको दिल संबंधी बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे से दूर रखने में मददगार है.

Photo: Credit name

संतरे के बीजों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. संतरे के बीज अगर आप बेकार समझकर कूड़े में फेंक देते हैं, तो यह आपकी बहुत बड़ी भूल है. 

संतरे के बीज 

Photo: Freepik

आप इन बीजों को स्मूदी और सलाद में इस्तेमाल करके हेल्दी रह सकते हैं.

Photo: Freepik

गर्मियों में भरपूर मात्रा में आने वाला तरबूज ही नहीं उसके बीज भी पौष्टिक होते हैं. इन बीजों में विटामिन बी, मैग्नीशियम और एमिनो एसिड्स पाए जाते हैं, जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में आपकी मदद करते हैं.

तरबूज के बीज 

Photo: Freepik

पपीता आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है यह बात किसी से छिपी नहीं है. इस फल को खाने से खूब फायदा मिलता है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह भी है कि इसके बीज भी एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं.

पपीते के बीज

Photo: Freepik

ऐसे में अगर आप इनका सेवन करते हैं तो आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.

Photo: Freepik