घर में बनाकर लें इसे मजेदार आइसक्रीम का स्वाद, बेहद आसान है रेसिपी

1 August 2023

By: Aajtak.in

घर की बनी हुई फ्रूट आइसक्रीम का स्वाद बेहद मजेदार लगता है. इसे बनाने का तरीका भी आसान है. आइए जानते हैं रेसिपी-

Fruit Ice Cream

Credit: Getty Images

दूध - 1 लीटर चीनी - ढाई कप (स्वादानुसार) मिल्क पाउडर - डेढ़ कप फ्रूट क्रश - 1/4 कप ड्राई फ्रूट्स - 1/2 कप टूटी-फ्रूटी - 2 टी स्पून मिक्स फ्रूट्स - 1 कप

Ingredients

फ्रूट आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दूध डालकर उसे धीमी आंच पर गर्म करने के लिए रख दें.

Credit: Getty Images

अब दूध में मिल्क पाउडर और चीनी घोल दें. जब दूध गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें. इसमें आपको आधे घंटे का समय लग सकता है.

Credit: Getty Images

गाढ़े दूध को ठंडा करके आइसक्रीम मोल्ड में डाल दें. 6-7 घंटे के लिए जमा दें.

Credit: Getty Images

जब आइसक्रीम अच्छी तरह जम जाए तो इसे एक बाउल में निकालें फिर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स और टूटी फ्रूटी डाल दें.

Credit: Getty Images

आपकी फ्रूट आइस्क्रीम तैयार है. मजेदार आइस्क्रीम का लुत्फ उठाएं.

Credit: Pixabay