फलों के ऊपर उड़ने वाले छोटे-छोटे कीड़े (Fruit Flies) से छुटकारा पाना बेहद जरूरी है. नहीं, तो यह आपकी सेहत और फल को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
घर में रखे केले, अनार, सेब के अक्सर काले छोटे कीड़े यानी भुनगे उड़ते दिखाई देते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं.
रसोई में रखी कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आप इन कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानत हैं कैसे-
इन चीज में ऐप्पल साइडर विनेगर आपकी मदद करेगा. फलों के पास एक कटोरी में विनेगर भरकर रख दीजिए, इसकी स्मैल से कीड़े दूर-दूर तक नहीं भटकेंगे.
इसके अलावा आप फलों के साइड में कपूर रख दीजिए. कीड़े भाग जाएंगे.
फ्रूट फ्लाई को भगाने के लिए आपको सिरका और केले का एक टुकड़ा जार के अंदर पेपर में रख दें. पके हुए फल के टुकड़े और सिरका की खुशबू से फ्लाइज मर मर जाएंगी.
Credit: Getty Images