रोज़े के दौरान सहरी और इफ्तार में आप फल शामिल कर सकते हैं.
Pic Credit: Getty Imagesहम आपके लिए फ्रूट चाट की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे खाकर आप पूरा दिन एनर्जेटिक महसूस करेंगे.
Pic Credit: Getty Images2 किवी, 2 अनार, 1 केला, 2 मौसम्बी, 1 टी स्पून चाट मसाला, आधा टी स्पून काली मिर्च, 1 नींबू, एक चौथाई काला नमक.
Pic Credit: Getty Imagesसबसे पहले कीवी को गोल और पतला काट लें.
Pic Credit: Getty Imagesअब अनार को काटकर सारे दाने कटोरी में निकाल लें.
Pic Credit: Getty Imagesकेले को भी गोल काट लें. मौसम्बी को काटकर चाकू से पल्प अलग निकाल लें.
Pic Credit: Getty Imagesअब एक बाउल में इन सभी फलों को मिक्स कर दें.
ऊपर से नींबू, नमक, काली मिर्च डालकर स्पून से चला दें.
अब 5 मिनट फ्रिज में रखने के बाद सर्व करें.