05 जनवरी 2023 By: Pallavi Pathak

5 मिनट में तैयार करें Potato Rings, चाट मसाला से बढ़ाएं स्वाद

स्नैक्स में झटपट कुछ स्वादिष्ट बनाना हो तो 5 मिनट में आप पौटेटो रिंग्स बनाकर खा सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आपके पास आलू पहले से उबला हुआ रखा है तो बनाने में बस 5 मिनट लगेंगे. आइए जानते हैं विधि.

Pic Credit: urf7i/instagram

उबला हुए आलू 4, कॉर्न फ्लोर 1/2 कप, नमक 1/2 चम्मच, जीरा पाउडर 1/2 चम्मच, काली मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच, हल्दी पाउडर 1/4 चम्मच, तलने के तेल, 1 चम्मच चाट मसाला.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले आलू को छील कर मिक्सी में पेस्ट तैयार कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब इसमे कॉर्न फ्लोर, नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डाल लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

मिश्रण को अच्छे से मिलाएं, फिर थाली पर या स्लैब पर फैलाएं और हाथों की मदद से दबाकर चपटा कर लें. ध्यान रहे ये बहुत ज्यादा पतला न हो.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब किसी सांचे या किसी ऐसे बर्तन को लें जिससे यह गोल-गोल निकल आएं. उसकी मदद से शेप में काट लें. आप चाहें तो चाकू की मदद भी ले सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

कढ़ाही में तेल गर्म करें और सभी रिंग्स को डालकर फ्राई कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

सुनहरा होने पर टिश्यू पेपर पर निकाल लें. चाट मसाला छिड़ककर सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram