18 Feb, 2023 By: Pallavi Pathak


जल्दी गंदा हो जाता है फ्रिज? जानें कैसे करें मेनटेन

सामान को फ्रेश बनाए रखने के लिए फ्रिज हमारे काम आता है. खासकर गर्मियों में फ्रिज में सब्जियां, दूध, आटा आदि रखना इन्हें सड़ने से बचाता है.

फ्रिज में हम कई तरह का सामान रखते हैं जिससे यह काफी जल्दी गंदा हो जाता है. साफ करने के कुछ दिनों बाद ही फ्रिज में फिर गंदगी और बिखरा हुआ नजर आने लगता है.

अगर आप अपने फ्रिज को हमेशा मेनटेन और सही तरह से साफ रखना चाहते हैं तो ये टिप्स अपनाकर देखें.

फ्रिज में खाने का कोई भी आइटम जैसे दाल, सब्जी, आटा, दूध आदि को हमेशा ढककर रखें. इससे यह खराब नहीं होंगे साथ ही बाकी चीजों के साथ स्मैल भी मिक्स नहीं होगी.

फ्रिज में पानी की बोतल या कोई भी लिक्विड आइटम रखें तो हमेशा ढक्कन लगाकर रखें ताकि यह फैला ना.

हो सके तो फ्रिज की हर ट्रे पर कुछ बिछाकर रखें इससे फ्रिज को साफ करना आसान हो जाता है.

ओवन और डिशवॉशर के पास फ्रिज गलती से भी न रखें. ध्‍यान रहे कि फ्रिज जहां है, वहां पर्याप्त वेंटिलेशन होना जरूरी है.

फ्रिज में हर चीज किसी कंटेनर में रखें ताकि फ्रिज साफ-सुथरा दिखाई दे.