फ्रिज पर लगे खाने के चिपचिपे दागों को यूं सेकेंड्स में हटाएं, जानें क्या है तरीका

16 Nov 2023

फूड आइटम को फ्रेश बनाए रखने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है.

Fridge Door Cleaning

बार-बार दरवाजा खोलने पर चिकने और गंदे हाथ इसपर लग जाते हैं, जिस वजह से यह बाहर से गंदा नजर आने लगता है.

फ्रिज को नया जैसा रखने के लिए इसे समय-समय पर बाहर से साफ करना जरूरी है.

आइए जानते हैं कि फ्रिज में लगे चिकने और गंदे दागों को आसानी से कैसे साफ किया जाए.

एक कटोरी में गर्म पानी, सफेद सिरका (White Vinegar) और लिक्विड डिश सोप डालें.

इसमें छोटा रुमाल या फाइबर वाला कोई तौलिया डालें. कपड़ा जब पानी को सोख ले तो इससे दरवाजे के गंदे दाग को रगड़कर साफ कर लें, फ्रिज एकदम चमक जाएगा.

Credit: Getty Images