यूरिक एसिड से हैं परेशान तो दूर रखें ये खान-पान 

By: Pooja Saha 6th August 2021

शरीर में प्यूरीन की मात्रा बढ़ने से खून में एक तरह का कैमिकल बनता है जिसे यूरिक एसिड कहा जाता है. 

पैरों में सूजन, दर्द, थकान आदि इसके लक्षण हैं.

यूरिक एसिड के बढ़ने से इसका सीधा असर किडनी और दिल पर पड़ता है. 

खान-पान की इन चीजों से दूरी बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में होती है मददगार...

प्रोटीन युक्त आहार लेने से पूरी तरह से बचना चाहिए.

राजमा, मसूर दाल आदि से एकदम दूर रहना ही बेहतर है.

नॉन-वेज में अंडे, रेड मीट से स्खत परहेज ही उचित है.

बीयर, वोडका, विस्की आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.

कैंडी, फास्ट फूड्स, आइसक्रीम आदि से भी दूर रहना चाहिए.

यूरिक एसिड में सी-फूड खाने की भी मनाही होती है.

खान-पान की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...