सुबह का नाश्ता बन रहा है धीमा 'जहर'! डाइटिशियन की बताई ये 5 चीजें तुरंत छोड़ें

04 Aug 2025

Photo: AI Generated

ब्रेकफास्ट को दिन की सबसे जरूरी मील माना जाता है. अगर आप सुबह का नाश्ता भरपेट करते हैं तो पूरे दिन एनर्जेटिक बने रहते हैं.

Photo: AI Generated

ऐसे में ज्यादातर लोग सुबह का नाश्ता अपनी पसंद का करना चाहते हैं. पसंदीदा होने के साथ लोग नाश्ते के लिए ऐसा कुछ चुनते हैं, जो जल्दी बन जाता हो.

Photo: Freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके ये पसंदीदा नाश्ते आपको एनर्जी देने के बजाय थका हुआ और सुस्त बना सकते हैं? ऐसे हमारा नहीं बल्कि राबिया मेमोरियल अस्पताल की क्लिनिकल डायटीशियन डॉ. मेमोना तारिक का भी कहना है. 

Photo: Pixabay

डॉ. मेमोना ने 5 फूड्स बताए हैं, जो सुबह को नाश्ते के रूप में खाने के लिए सबसे खराब होते हैं. ये आपकी हेल्थ को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Photo: AI Generated

1. चाय और बिस्कुट या रस्क: कई घरों में गरमागरम चाय में बिस्कुट या रस्क डुबोकर खाना बहुत पसंद किया जाता है. लेकिन इस कॉम्बिनेशन में ज्यादातर चीनी और रिफाइंड कार्ब्स होते हैं. यह आपको थोड़ी देर के लिए इंस्टेंट एनर्जी देते हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद आपको थकान और भूख का एहसास होने लगता है. 

Photo: Freepik

2. चाय के साथ पराठा: भारतीय घरों में सुबह-सुबह पराठा बहुत खाया जाता है, लेकिन इसे सिर्फ चाय के साथ खाना अच्छा नहीं होता. पराठे में कार्ब्स और फैट्स ज्यादा होते हैं और चाय इसमें किसी भी तरह का पोषम जोड़ने का काम नहीं करती है.

Photo: AI Generated

3. फ्लेवर्ड सीरियल्स या कॉर्नफ्लेक्स: जो सीरियल्स डिब्बे पर सेहतमंद दिखते हैं, उनमें अक्सर चीनी बहुच ज्यादा होती है. इतना ही नहीं ये जल्दी डाइजेस्ट हो जाते हैं, आपके ब्लड शुगर को बढ़ा देते हैं और कुछ समय बाद आपको फिर भूख लगने लगती है.

Photo: Pixabay

4. सिर्फ फल या फ्रूट जूस पीना: फल सेहतमंद होते हैं, लेकिन सुबह सिर्फ फल खाना या सिर्फ जूस पीना काफी नहीं है. इसमें ज्यादातर नेचुरल शुगर होती है, जिसमें प्रोटीन या फैट्स नहीं होते. इससे आपको जल्दी थकान हो सकती है और भूख भी लग सकती है.

Photo: AI Generated

5. नान चना या हलवा पूरी: ये भारी नाश्ते लोग वीकएंड पर खाना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन ये बहुत ज्यादा ऑयली होते हैं और इनमें कैलोरी भी भरपूर होती हैं. इन्हें खाने से आपका पेट तुरंत भर जाता है, लेकिन साथ ही आप सुस्त महसूस करते हैं और इनमें किसी तरह का कोई पोषण भी नहीं होता है.

Photo: AI Generated