किडनी फेलियर का खतरा बढ़ाते हैं ये 5 फूड्स! आज ही कर लें तौबा

22 Aug 2025

Photo: AI Generated

शरीर के किसी भी अंग को स्वस्थ रखने के लिए आप जो पहला कदम उठा सकते हैं वह अपनी डाइट को हेल्दी बनाना है. अगर आप हेल्दी फूड्स खाते हैं तो आपके शरीर के सभी अंग हेल्दी बने रहते हैं. 

Photo: Freepik

पेट से लेकर हार्ट तक को हेल्दी रखने के लिए डॉक्टर्स कुछ हेल्दी फूड्स खाने और कई फूड्स को ना खाने की सलाह देते हैं. ऐसे ही अगर आप अपनी किडनी को हेल्दी रखना चाहते हैं तो आपको कुछ फूड्स से दूरी बनानी चाहिए. 

Photo: Freepik

अगर आप अपनी किडनी की हेल्थ को सुधारना चाहते हैं और उसे फेल होने से बचाना चाहते हैं तो डॉक्टर्स 5 फूड्स ना खाने की सलाह देते हैं. अब सवाल ये है कि आखिर ये फूड्स कौन से हैं? 

Photo: AI Generated

चलिए जानते हैं ऐसे 5 फूड्स के बारे में जिनसे दूरी बनाना आपकी किडनी की हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित होगा.

Photo: AI Generated

सोडा: अगर आप चाहते हैं कि छोटी उम्र में ही आपकी किडनी फेल ना हो तो आपको सोडा से दूरी बनानी होगी. इसमें  भरपूर मात्रा में चीनी होती है, कोई पोषक तत्व नहीं होते और यह सिर्फ आपकी डाइट में एक्सट्रा कैलोरी जोड़ता है, जिससे आपका वजन बढ़ सकता है. 

Photo: AI Generated

सोडा पीने से आपको ना केवल किडनी की बीमारी हो सकती है, बल्कि हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और दांतों में भी कीड़े लग सकते हैं. इसकी बजाय पानी पिएं. 

Photo: Freepik

प्रोसेस्ड डेली मीट: हैम और बोलोग्ना जैसे मीट्स खाने से बचें. इनमें बहुत ज्यादा नमक और नाइट्रेट नामक केमिकल होते हैं, जो हानिकारक हो सकते हैं. इसके बजाय भुने हुए टर्की या चिकन चुनें और कम सोडियम और कम नाइट्रेट वाले ऑप्शंस चुनने की कोशिश करें.

Photo: AI Generated

मक्खन: मक्खन का इस्तेमाल कम से कम करें.  इसमें सैट्युरेटेड फैट्स, कोलेस्ट्रॉल और कैलोरी बहुत ज्यादा होती है. मार्जरीन खाना हमेशा बेहतर नहीं होता क्योंकि इसमें अनहेल्दी ट्रांस फैट्स हो सकते हैं. कैनोला, ऑलिव ऑयल या कम फैट वाले और बिना ट्रांस फैट वाले तेलों का इस्तेमाल करें.

Photo: Freepik

मेयोनीज: सिर्फ एक चम्मच मेयोनीज में 100 से ज्यादा कैलोरी और ढेर सारा फैट होता है. यहां तक कि हल्के या फैटलेस मेयोनीज में भी ज्यादा नमक, चीनी या एडिटिव्स हो सकते हैं. ऐसे में ये आपकी किडनी को खराब कर सकता है. 

Photo: Freepik

फ्रोजन मील: फ्रोजन पिज्जा या रेडीमेड फूड्स अक्सर प्रोसेस्ड होते हैं और उनमें चीनी, नमक और फैट्स होते हैं. इससे डायबिटीज जैसी बीमारियां हो सकती हैं. ताजा खाना सबसे अच्छा होता है, लेकिन अगर आप फ्रोजन मील खरीदते हैं, तो लेबल पढ़ें और कम नमक वाले ऑप्शंस चुनें. 

Photo: Freepik