पहाड़ों में घूमने का हर किसी को शौक होता है. कई लोग तो कैंप फायर का आनंद उठाना भी पसंद करते हैं.
Credit: Freepik
कैंप फायर में खुद से चूल्हा लगाकर लोग खाना भी पकाते हैं. अधिकतर आपने लोगों को मैगी बनाते ही देखा होगा.
Credit: Freepik
अगर आप कैंपफायर का प्लान कर रहे हैं तो ये स्टोरी आपके काम की है. आज हम आपको बताएंगे कि मैगी के अलावा आप आसानी से बिना किसी झंझट के कम सामग्री में क्या-क्या बना सकते हैं.
Credit: Freepik
आप मैगी के अलावा पोटैटो कटलेट बना सकते हैं. इसके लिए आग में आलू को भूनकर छिलका अलग कर लीजिए. इसके बाद पैन में कटलेट की तरह सेंक लीजिए. चटनी के साथ लुत्फ उठाएं.
आप मसाला पनीर स्टिक भी बना सकते हैं. इसके लिए बस पनीर के टुकड़े करें फिर मसाला छिड़कर कर हल्के तेल में सेंक लें. आप चाहे तो स्टिक में लगाकर आग में रोस्ट भी कर सकते हैं.
आप चाहे तो ब्रेड को पानी में सोख करके इसकी बॉल्स बना सकते हैं. इसमें आप मनचाही स्टफिंग करके हल्का-हल्का सेक कर सॉस के साथ खा सकते हैं.
Credit: Freepik
अगर आप फ्राईंग पैन ले जा रहे हैं तो रेडी टू ईट आइटम साथ लेकर जाएं जैसे मक्-केन फ्राइस आदि.
Credit: Freepik