खाना शेयर करने के भी होते हैं Etiquettes, सभी के लिए जानना जरूरी

17 Dec 2023

डाइनिंग टेबल या किसी पार्टी में कई लोगों के साथ मिलकर डिनर या लंच करते हैं. ऐसे में एक दूसरे को प्लटे और खाना शेयर करना भी चलता रहता है.

Credit: Getty Images

अगर आप सभी के साथ बैठकर खाना खा रहे हैं तो आपको खाना शेयर करने के सही तौर करीके यानी कि Food Sharing Etiquettes पता होने चाहिए ताकि आपसे अनजाने में कोई गलकी ना हो.

Credit: Getty Images

खाना शेयर करते वक्त हमेशा आपका चेहरा नॉर्मल रहना चाहिए. अगर आप चिंतित या गुस्से में नजर आएंगे तो ऐसा लगेगा कि आपका मन नहीं है.

Credit: Getty Images

आपके समाने जो बाउल है उसे उठाइए और अपनी प्लेट में खाना निकाल लीजिए फिर उस बाउल को उसी जगह रख दीजिए या फिर अपने साइड वाले से पूछिए कि कहीं उसको तो नहीं चाहिए.

Credit: Getty Images

जब भी आप किसी के सामने खाने से भरा हुआ बाउल पास करें तो हमेशा अपने सीधे हाथ का ही इस्तेमाल करें.

Credit: Getty Images

अगर आपको किसी को फूड आइटम शेयर करना हो तो पहले उसे एक प्लेट में निकालें. फिर पूछकर ही स्लाइस साइड वाले की प्लेट में रखें.

Credit: Getty Images

भोजन को टेबल पर हमेशा क्लॉकवाइस सर्व करना चाहिए. खुद की प्लेट में सर्व करने के बाद हमेशा उसको सर्व करें जो आपके राइट साइड में बैठा है. यह प्रोसेस ऐसे ही चलता रहता है.

Credit: Getty Images