शेफ की तरह खाने को बनाएं आकर्षक, ऐसे करें Food Plating

8 March, 2022

खाने का पहला स्वाद हमारी आंखें लेती है. कहते हैं खाना दिखने में टेस्टी लगे तो भूख खुद-ब-खुद लगने लगती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

 फूड को सर्व करने का तरीका उसे खास बनाता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप अपनी प्लेट को अटरेक्टिव बनाना चाहते हैं तो कुछ चीजों आपको जरूर सीखनी चाहिए.

Pic Credit: urf7i/instagram

प्लेट को परफेक्ट लुक देने के लिए कलर स्कीम का सही सलेक्शन बहुत जरूरी है. जितने ज्यादा रंग बिरंगे कलर्स होंगे प्लेट उतनी अच्छी लगेगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

हरी पत्तियां से बने खाने में गार्निशिंग के लिए कई रंग बिरंगी सब्जियों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप मीठ में कुछ सर्व करें रहें हैं तो प्लेट का और डिश का कलर अटरेक्टिव होना चाहिए. अगर चॉकलेट का कुछ सर्व कर रहे हैं तो सिरप से प्लेट पर कई सारे डिजाइन भी बना सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

सर्विंग डिश के साइड में रखी गई कटलरी और गिलास, बाकी बर्तन भी प्लेट को अटरेक्टिव दिखाने में अहम भूमिका निभाते हैं, तो उसे हमेशा साइड में रखें

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप किसी डिश के साथ सॉस सर्व कर रहे हैं तो हमेशा साइड रखें, कमाल की बात यह है कि सॉस को आप मनचाही डिजाइन में भी सर्व कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram