तरबूज खाते वक्त आप तो नहीं करते ये गलती? हो सकता है नुकसान

By Aajtak.in

30 april 2023

गर्मियों में तरबूज का सेवन बेहद उम्दा लगता है. इससे हमारी बॉडी हाइड्रेटेड रहती है.

लेकिन क्या आप तरबूज को खाने का सही तरीका जानते हैं? दरअसल, तरबूज के साथ कुछ फूड आइटम के सेवन की मनाही होती है.

अगर आप इन चीजों का सेवन तरबूज के साथ करेंगे तो आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. आइए फटाफट जानते हैं क्या हैं वो चीजें?

तरबूज को दूध या दूध से बनी चीजें जैसे कि दही, रस मलाई आदि के साथ नहीं खाना चाहिए. इससे पाचन प्रक्रिया में परेशानी हो सकती है.