अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद एस्ट्रोनॉट्स सबसे पहले खाते हैं ये खाना

 28 Aug 2023

By: Aajtak.in

दुनियाभर के कई देश अंतरिक्ष में अपना यान भेजकर मिशन करते हैं, कई मिशन में खोज करने के लिए एस्ट्रोनॉट्स को भी भेजा जाता है.

What astronauts eats on earth after mission

Credit: Getty Images

दुनियाभर के कई देश अंतरिक्ष में अपना यान भेजकर मिशन करते हैं कई मिशन में खोज करने के लिए एस्ट्रोनॉट्स को भी भेजा जाता है.

Credit: Getty Images

स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स लिमिटेड मात्रा में पृथ्वी से लाया हुआ फूड आइटम ही खाते हैं. इस दौरान उनके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं होते.

Credit: Getty Images

सभी के मन में यह जरूर आता है कि पृथ्वी पर लौटते ही एस्ट्रोनॉट्स अपनी क्रेविंग मिटाने के लिए खाने पर टूट पड़ते होंगे लेकिन असल में ऐसा नहीं होता.

Credit: Pexels

लेकिन क्या आपको पता है स्पेसशिप से उतरते ही उन्हें सबसे पहले क्या खाने को दिया जाता है? आइए जानते हैं-

Credit: Pixabay

अंतरिक्ष से लौटने पर शुरुआती दौर में स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करनी होती है ताकि उनका पेट स्टेबल हो सके.

Credit: Getty Images

यान से उतरने के बाद सबसे पहले एस्ट्रोनॉट्स का मेडिकल टेस्ट होता है फिर उन्हें नींबू पानी पिलाया जाता है.

Credit: Getty Images

नींबू पानी के बाद उन्हें ताजे सेब दिए जाते हैं. उन्हें ऐसा खाना दिया जाता है जो आसानी से पच सके और हेल्दी भी हो.

सेब के बाद भुना गोश्त भी दिया जाता है. इसके बाद अन्य फल भी खा सकते हैं.

किछ दिनों तक ज्यादातर उन्हें फ्रीज किया हुआ फूड ही दिया जाता है. स्ट्रिक्ट डाइट के बाद कुछ हर्बल या ग्रीन टी जैसी चीज भी पीने की उन्हें इजाजत मिल जाती है.

PixabayCredit name

इसके बाद वह चावल के कुछ तरह के व्यंजन भी खा सकते हैं.