खाने को गर्म और फ्रेश रखने के लिए फॉयल पेपर का इस्तेमाल किया जाता है. रोटी, रोल, पराठा आदि की पैकिंग में यह बड़ा काम आता है.
Credit: Getty Images
यकीनन फॉयल पेपर को इस्तेमाल करने के बाद आप फेंक देते होगे. लेकिन अब ऐसा ना करें क्योंकि यह आपके बहुत काम आ सकता है.
Credit: Getty Images
फॉयल पेपर की मदद से आप मिक्सर जार की सफाई कर सकते हैं. जार को ब्लेड के आस-पास से साफ करना मुश्किल हो जाता है, ऐसे यह आपका आसानी से कर देगा.
Credit: Getty Images
इसके लिए मिक्सी के जार को अच्छी तरह सुखा लीजिए. इसके बाद यूज किया हुआ फॉयल पेपर टुकड़ों में काटकर जार में डाल लीजिए.
अब जार का ढक्कन बंद कीजिए और कुछ सेकंड के लिए मिक्सी चालू कर लीजिए.
जार की चमक देखकर खुद समझ जाएंगे कि फॉयल पेपर ने अपना काम कर दिया है.
Credit: momsgupshup777 instagram