आटा छानने के लिए घरों में छलनी का इस्तेमाल किया जाता है.
Credit: Pixabay
छलनी का इस्तेमाल करने के बाद हम सभी इसको वापस डिब्बे में डालकर रख देते हैं. महीनों बीत जाते हैं पर छलनी को साफ नहीं किया जाता.
Credit: Pixabay
अगर छलनी की समय-समय पर सफाई ना की जाए तो कीटाणु इसे अपना घर बना लेते हैं. आइए जानते हैं छलनी की सफाई कैसे की जाए.
Credit: Pixabay
आटे की छलनी से जमी गंदगी हटाने के लिए ब्रश की मदद लें. इससे सफाई करने पर आप जमी गंदगी हट सकते हैं.
छलनी के छेद आटे की वजह से कई बार बंद हो जाता हैं. ऐेसे में छलनी को पहले 1 घंटे पानी में डिश क्लीनर के साथ भिगोकर रखें.
इसके बाद ब्रश की मदद से छलनी साफ करके पानी से धो लें.
पानी से धोने के बाद छलनी को धूप में सुखा दें इससे यह चमक जाएगी और सारे कीटाणु मर जाएंगे.