मछली खाने के शौकीन लोग इसकी तरह-तरह की स्वादिष्ट डिश बनाकर खाते हैं.
मछली को कांटे निकालकर ही खाया जाता है लेकिन फिर भी मुंह में कांटे आने का डर लगा रहता है.
कई बार मछली खाते वक्त गले में कांटा फंस भी जाता है. ऐसे में इसे तुरंत राहत पाने के लिए आप ये काम कर सकते हैं.
गले में कांटा फंस गया है तो तुरंत उबले हुए चावल का एक गोला बनाकर खा लीजिए.
ऐसी स्थिति में केले से भी काफी राहत मिलती है. कांटा फंसते ही केले का टुकड़ा बिना चबाए निगल जाएं. आपको आराम हो जाएगा.
अगर केला और उबले हुए चावल नहीं हैं तो आप कोका कोला, पेप्सी जैसे कार्बोनेटेड ड्रिंक पीकर भी कांटा निकाल सकते हैं.
अगर इन तरीकों से आपको राहत न मिले तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.