ऐसे तैयार करें मेथी का पानी, सुबह-सुबह सेवन करने से मिलेंगे ढेरों फायदे

 21 July 2023

By: Aajtak.in

मेथी के बीज को हम कई डिशेज़ में शामिल करते हैं. खास कर इनका इस्तेमाल तड़का तैयार करने में किया जाता है.

Methi Water Recipe

Credit: Getty Images

डायजेशन के लिए मेथी के बीज बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. सुबह-सुबह इसका सेवन पेट को साफ रखता है.

Credit: Getty Images

आइए जानते हैं सुबह मेथी का पानी पीने के लिए इसे कैसे तैयार किया जाए.

Credit: Getty Images

मेथी 50 ग्राम एक गिलास पानी

Ingredients

Credit: Getty Images

सबसे पहले एक बड़े कटोरे में एक गिलास पानी डाल लें.

Credit: Pixabaypg

इस पानी में मेथी के दानों को डालकर रात भर भीगने के लिए छोड़ दें

Credit: Getty Images

सुबह तक पानी में मेथी दाना अपना अरक छोड़ देगी.

Credit: Getty Images

अब इस पानी को मेथी समेत गैस पर चढ़ाएं और 1-2 मिनट के लिए उबाल लें.

Credit: Getty Images

उबालने के बाद हल्का ठंडा करें और सेवन कर लें.

Credit: Getty Images