क्या आपको भी दोपहर में खाना खाने के बाद नींद आती है ? इन फूड्स से बनाएं दूरी

24 jULY 2025

Photo: AI-generated

खाना खाने के बाद सुस्ती आना आम बात है, खासतौर पर दिन में लंच करने के बाद ऑफिस हो या घर पर लोगों की आंखे भारी होने लगती है.

Photo: AI-generated

खाने के बाद सुस्ती, नींद आना हमारी स्लीप साइकल के साथ इंटरनल प्रोसेस की वजह से होता है. मगर हमारी डाइट में मौजूद कुछ चीजें इसे बढ़ावा दे रहे हैं, जिनकी वजह से नींद आती है.

Photo: AI-generated

सेरोटोनिन और मेलाटोनिन जैसे हार्मोन खाने से बढ़ सकते हैं जो नींद और आराम करने के लिए बॉडी को तैयार करते हैं. आइए उन फूड्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें खाने के बाद थकान और नींद आती है.

Photo: AI-generated

सफेद चावल, ब्रेड, पास्ता खाते ही ब्लड शुगर तेजी से बढ़ता है और उतनी ही स्पीड से गिरता भी है. इससे बॉडी की एनर्जी भी चली जाती है.

रिफाइंड कार्ब्स से भरपूर खाना 

Photo: AI-generated

खाने के बाद चॉकलेट, मिठाइयां और डेजर्ट खाते हैं और मीठा खाने से को तुरंत  एनर्जी मिलती है, लेकिन कुछ समय बाद ही वो गिरती है, जिससे आलस आता है.

 मिठाइयां और डेजर्ट खाना 

Photo: AI-generated

खाने के साथ सोडा पीना भी इसकी एक वजह है. क्योंकि इनमें मौजूद कैफीन और शुगर मिलकर कुछ देर के लिए एनर्जी देते हैं, लेकिन बाद में थकान डबल हो जाती है.

सॉफ्ट ड्रिंक और एनर्जी ड्रिंक

Photo: AI-generated

ज्यादा तला और भुना खाना जल्दी डाइजेस्ट नहीं होता है और इसी वजह से इसमें बॉडी की ज्यादा एनर्जी लगती है. जो लंच के बाद थकान का बड़ा कारण है.

ज्यादा फैट वाला खाना

Photo: AI-generated

जब हम अपी लिमिट से ज्यादा खाना खा लेते हैं तो हमारी बॉडी का सारा फोकस डायजेशन में लग जाता है. इसकी वजह से हमारा ब्रेन स्लो हो जाता है.

ओवरइटिंग करना 

Photo: AI-generated

दरअसल, खाना खाने के बाद ब्लड फ्लो ज्यादा पेट की साइड को जाता है, जिसके कारण ब्रेन में ऑक्सीजन कम पहुंचता है और नींद आने लगती है.

 ब्लड फ्लो में बदलाव

Photo: AI-generated

दरअसल, खाना खाने के बाद ब्लड फ्लो ज्यादा पेट की साइड को जाता है, जिसके कारण ब्रेन में ऑक्सीजन कम पहुंचता है और नींद आने लगती है.

स्मार्ट ईटिंग से फुल डे एनर्जी

Photo: AI-generated