9 Aug 2025
Photo: Instagram /@silverandstrong
66 साल की एक महिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में कुछ खास बातें शेयर की हैं. इलीन नाम की इस लेडी ने बताया कि उन्होंने 10 गुना तेजी से कैसे 18 किलो वजन कम किया है.
Photo: Instagram /@silverandstrong
जो लोग तेजी से वजन कम करना चाहते हैं, उनको इलीन ने कुछ फूड आइटम के बारे में बताया है, जिन्हें खाने से 10 गुना तेजी से वेट लॉस करने में मदद करते हैं. उनके मुताबिक ये फूड्स ओजेम्पिक की तरह तेजी से वजन कम करते हैं.
Photo: AI-generated
ग्रीक योगर्ट में प्रोटीन और एवोकाडो में गुड फैट होता है. ग्रीक योगर्ट मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और एवोकाडो से जल्दी भूख नहीं लगती है.
Photo: AI-generated
शकरकंद में फाइबर होता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है और मीठा होने के बावजूद शुगर लेवल को धीरे-धीरे बढ़ाता है.
Photo: AI-generated
फैट बर्न के लिए अंडों में मौजूद हाई-क्वालिटी प्रोटीन मददगारा है, क्योंकि इसे ब्रेकफास्ट में खाने से दिनभर भूख कम लगती है.
Photo: AI-generated
नाश्ते में ओट्स खाना काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि ये डाइजेशन में समय लेता है. भूख के साथ ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने में हेल्प करता है.
Photo: AI-generated
वेट लॉस के दौरान लो कैलोरी जामुन खाना सही रहता है और इसमें फाइबर भी होता है. जामुन की एक खासियत ये है कि ये मीठे की क्रेविंग पर ब्रेक लगाता है.
Photo: AI-generated
वजन करने वालों को प्रोटीन और फाइबर से भरपूर बीन्स और दालें अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए. ये मसल्स बनाने और भूख को कम में मददगार हैं.
Photo: AI-generated
फाइबर से पेट जल्दी भरता है और डाइजेशन सही होता है और इसके लिए ब्रोकली, पालक जैसी हाई फाइबर सब्जियां ज्यादा खानी चाहिए.
Photo: AI-generated