नकली हो सकती है दालचीनी? ऐसे करें असली की पहचान

8 March, 2022

बाजार से मिलने वाले मसालों में कई तरह की मिलावट की जाने लगी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

मिलावटी मसाले से खाने में स्वाद भी नहीं आता और सेहत पर भी असर पड़ता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

कम सामग्री में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बाजार में नकली दाल चीनी बिकने लगी है. जो दिखने में एकदम असली लगती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप बाजार से दाल चीनी खरीद कर ला रहे हैं तो पहले इसकी जांच कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

दालचीनी को लेने से पहले उसे छूकर देखें क्योंकि असली दालचीनी स्टिक बाहर से चिकनी और अंदर से भरी हुई होती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

असली दालचीनी में मिठास होती है और यह पतली भी होती है लेकिन नकली दालचीनी फीकी होने के साथ-साथ कठोर भी होती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

दाल चीनी में पेड़ की छाल मिला दी जाती है. ऐसे में आप सूंघकर असली-नकली की पहचान कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अमरूद या किसी अन्य पेड़ की छाल की मिलावट की जाती है, जिसे आप सूंघकर पहचान सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram