ईद मेन्यू में शामिल कर सकते हैं ये आइटम, देखें लिस्ट

By Aajtak.in

17 April 2023

Eid 2023

ईद पर तरह-तरह के पकवान तैयार किए जाते हैं. अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं कि ईद पर क्या-क्या बनाया जाए तो ये मेन्यू चेक कर सकते हैं.

किमामी सेवइयां ईद पर जरूर बनाई जाती हैं. ऐसे में इन्हें परफेक्ट बनाने के लिए ये रेसिपी नोट कर लें.

Kimami sewai

शीर खुरमा दूध, सूखे मेवे और सेवइयों को पकाकर बनाया जाता है. इसे बनाना बहुत ही आसान है.

Sheer Khurma

गलौटी कबाब जो एक बार चख लेता है उसका स्वाद कभी भूल नहीं पाता. ईद के मौके स्वादिष्ट खाने में गलौटी कबाब बनाने ना भूलें.

Galouti kabab

ईद के मौके पर चांदनी चौक का मशहूर शाही टोस्ट बनाकर भी मेहमानों को सर्व कर सकते हैं.

Shahi Tukda

ईद को खास बनाने के लिए आप लखनऊ की मशहूर मटन बिरयानी का मजा ले सकते हैं.

Mutton biryani

अगर आप मीठे में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो सीताफल की फिरनी जरूर बनाकर खाएं. यकीनन आपको इसका फ्रूट फ्लेवर बेहद पसंद आएगा.

Sitaphal Phirni

त्योहार पर आप दही वड़े भी बना सकते हैं. अगर आपके दही वड़े सॉफ्ट नहीं बनते तो इस रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें.

Dahi Vade

मेहमानों को कुछ चटपटा सर्व करना चाहते हैं तो चने की दाल की चाट बना सकते हैं.

Chana Dal Chaat