05 जनवरी 2023
By: Pallavi Pathak
अंडे से बनाएं स्वादिष्ट लॉलीपॉप, यहां देखें विधि
सर्दियों में अंडे से कई तरह की डिशेज़ तैयार की जाती हैं. इससे प्रोटीन तो मिलता ही है साथ ही यह शरीर को भी गर्म रखता है.
Pic Credit: Getty Images
अंडे में कुछ नया ट्राई करने के लिए आप ऐग लॉलीपॉप बना सकते हैं. ये डिश आपको यकीनन पसंद आएगी. आइए देखते हैं विधि.
Pic Credit: Getty Images
सामग्री- 6 अंडे, 1 कप मैदा, 2 टेबल स्पून कॉर्नफलार पाउडर, 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, 1 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर.
Pic Credit: Getty Images
सामग्री- 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1 चम्मच बारीक कटा लहसुन, 1 चम्मच बारीक कटा अदरक.
Pic Credit: Getty Images
ऐग लॉलीपॉप बनाने के लिए एक बड़ा मिक्सिंग बाउल लें और उसमें मैदा, कॉर्नफलोर, लाल मिर्च, हल्दी और स्वादानुसार नमक मिला लें.
Pic Credit: Getty Images
अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट और पानी डालकर मिक्स करें. इसे आपको स्मूद होने तक मिक्स करना है.
Pic Credit: Getty Images
अब उबले हुए अंडों को बैटर में डालें और थोड़ी देर के लिए निकाल कर अलग रख दें.
Pic Credit: Getty Images
करीब 10-12 मिनट तक इन्हें फ्राई करें फिर अंडों को निकाल लें और टिशू पेपर पर रखते जाएं ताकि ऑयल निकल जाए.
Pic Credit: Getty Images
अब एक पैन में तेल गरम करें और उसमें कटा हुआ अदरक-लहसुन डालें. इसे करीब 1 मिनट भूनें फिर प्याज, शिमला मिर्च डालकर थोड़ा भून लें.
Pic Credit: Getty Images
इसमें फ्राई किए हुए अंडे डाल दें और अभ एग लॉलीपॉप का मजा लें.
Pic Credit: Getty Images
ये भी देखें
कहीं आपके घर में रखे हुए मखाने तो नहीं हो रहे खराब? ऐसे रखें सुरक्षित
करेले की कड़वाहट मिनटों में होगी गायब, बस अपना लें ये घरेलू नुस्खे
खाली पेट भूलकर भी न खाएं ये सफेद ड्राई फ्रूट, बढ़ा सकता है वजन
यूरिक एसिड के दुश्मन हैं ये 4 फूड्स, खाने से जल्द मिलेगा फायदा