अंडा बना रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

03 Dec, 2022 By: Pallavi Pathak


सर्दियों में शरीर को गरम बनाए रखने के लिए कई लोग अंडा खाना पसंद करते हैं. ऑमलेट से लेकर भुर्जी तक का स्वाद सभी को पसंद आता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अंडे उबालते वक्त कभी वह ज्यादा उबल जाते हैं तो कभी कच्चे रह जाते हैं. पानी में अंडा कितना उबल गया है इसका अंदाजा नहीं लग पाता.

Pic Credit: urf7i/instagram

अंड को फोड़ना भी कई लोगों को झंझट का काम लगता है. कई बार फोड़ते वक्त अंडे का छिलका बाउल में गिर जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप अंडे की कोई भी डिश बना रहे हैं तो उसे उबालने से लेकर फेंटेने तक की ये टिप्स नोट कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram


पहले पानी को गर्म कर लें उसके बाद इसमें अंडा डालें. जैसे ही पानी में खौल आ जाए तो 5 मिनट बाद गैस बंद कर दें. अंडों को आपको करीबन 10 मिनट तक ही उबालना है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अंडे को फोड़कर एक गिलास में डालें उसके तुरंत बाद चम्मच को एक दिशा में घुमाते हुए अंडे को फेंटे. आप जितना ज्यादा इसे फेंटेंगे तो ऑमलेट उतना फूला बनेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

 अंडों को हमेशा दोनों हाथ से फोड़कर बाउल में डालें. अगर अंडे का छिलका बाउल में गिर जाए तो उसे चम्मच की बजाय छिलके के ही टुकड़े से निकालें, वह आसानी से निकल जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram