भारत के ग्रामीण परिवेशों भोजन के बाद कई लोग पान खाते दिखते हैं. माना जाता है इसके सेवन से पाचन तंत्र बेहतर होता है.
पाचन तंत्र तक तो ठीक था लेकिन अगर आपको कोई ये बताए कि पान के पत्तों के सही इस्तेमाल से वजन कम किया जा सकता है तो बिल्कुल चौंक जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के मुताबिक पान के पत्ते में कुछ सौंफ, काली मिर्च और काली किशमिश डालकर खाने से वजन कम होने लगेगा.
Video Credit: appa_veetu_samayal instagram
इस पोस्ट के मुताबिक रोजाना लंच के बाद सौंफ, काली मिर्च और काली किशमिश वाला स्पेशल पान जरूर खाना चाहिए.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक पान का पत्ता अपने मेडिसिनल गुणों के लिए जाना जाता है. यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है.
वहीं, सौंफ और काली मिर्च भी आपके मेटाबॉलिक तंत्र को बेहतर रखते हैं. इसके अलावा किशमिश में मौजूद फाइबर के चलते आपका पेट भरा हुआ महसूस करता है.
एक तरीके इस स्पेशल पान में उपयोग होने वाले ये सभी इंग्रीडिएंट्स आपके पाचन तंत्र को सही रखते हैं और बेहतर मेटाबॉलिज्म के चलते वेट लॉस को बढ़ावा देते हैं.
हालांकि, एक्सपर्ट ये भी मानते हैं कि वेट लॉस एक कॉम्पलेक्स प्रोसेस है. ऐसे में सिर्फ इस स्पेशल पान के खाने से ही वेट लॉस नहीं होगा.
इसके लिए आपको बैलेंस डाइट भी अपनानी होगी. साथ एक्सरसाइज को भी पूरी अहमियत देनी होगी.