05 March 2025
ड्राई फ्रूट्स का सेवन हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाता है.
इनमें पाए जाने वाला हेल्दी फैट्स और मिनरल्स बॉडी को भरपूर ताकत देने का काम करता है.
वैसे अधिकतर लोग ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर खाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इन्हें घी के साथ भूनकर भी खा सकते हैं.
ये एक हेल्दी स्नैक्स ऑप्शन हो सकते हैं, जिससे लंबे समय तक भूख भी कंट्रोल रहती है.
बार-बार कुछ भी खाने की क्रेविंग ना होने के चलते घी में भुने हुए ड्राई फ्रूट्स मेटाबॉलिज्म बूस्ट करते हैं और वजन कंट्रोल करने में मदद करते हैं.
ड्राई फ्रूट्स में कैल्शियम मैग्नीशियन, आयरन, फास्फोरस जैसे कई विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत करने का काम करते हैं.
साथ ही इनका सेवन आपकी हड्डियों को भी मजबूत बनाने का काम करता है.
बॉडी में एनर्जी बनाए रखने के लिए भी घी में भूने हुए ड्राई फ्रूट्स खाया जा सकता है.
घी में भूने होने के कारण ड्राई फ्रूट्स पचने में आसान होते हैं. इससे आपका पाचन तंत्र भी दुरस्त रहता है.