11 Nov 2024
aajtak.in
सर्द मौसम नजदीक आ चुका है. इस मौसम में कब्ज की समस्या ज्यादा परेशान करती है.
ऐसे में सर्द मौसम में कब्ज से छुटकारा दिलाने के लिए एक खास फूड के बारे में बता रहे हैं.
आप रात में सोने से पहले गुड़ का सेवन कर सकते हैं, जिससे सुबह उठने के बाद आपको पेट साफ करने में दिक्कत नहीं महसूस नहीं होगी.
दरअसल, गुड़ में ठीक मात्रा में फाइबर होता है, जो मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है.
बेहतर मेटाबॉलिज्म पाचन तंत्र को अच्छा रखता है, जिसके चलते सुबह पेट साफ होने में दिक्कत नहीं आती है.
दरअसल, गुड़ का सेवन करने से बॉडी में पानी का स्तर बना रहा है, जो मल को कड़ा होने से बचाता है.
साथ ही ये बॉडी को नेचुरल तरीके से डिटॉक्सिफाई भी करता है. पाचन एंजाइमों को दुरुस्त रखता है.
इसका अलावा गुड़ का सेवन आपकी बॉडी को तुरंत एनर्जी देने का भी काम करता है.