बरसात में नरम हो जाती है साबुत लाल मिर्च, सही रखने के लिए ऐसे करें स्टोर 

30 July 2023

By: Aajtak.in

सूखी लाल मिर्च का इस्तेमाल तड़के में किया जाता है. साथ ही कई डिशेज़ में भी इनका यूज होता है.

Red Chilli Storage Tips

Credit: Getty Images

सूखी लाल मिर्च को सभी किसी डिब्बे में स्टोर करके रखते हैं, फिर भी बारिश के मौसम में यह नरम हो जाती है.

Credit: Getty Images

नमी के कारण इन मिर्चों का कड़कपन खत्म हो जाता है, जिस वजह से यह तड़के में चटकती नहीं है.

Credit: Getty Images

ऐसे में इन मिर्चों को आप सही तरह से स्टोर करके रखें. ऐसा करने से यह लंबे समय तक फ्रेश और कड़क बनी रहेंगी.

सबसे पहले तो यह जान लें कि इन मिर्चों को आपको एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रखना है.

Credit: Getty Images

हो सके तो कंटेनर में एक पेपर बिछा दें. मिर्च निकालने के बाद तुरंत कंटेनर का ढक्कन लगाएं.

Credit: Getty Images

10-15 दिन में इन मिर्चों किसी कपड़ें पर बिछाकर खूप दिखा दें.

Credit: Getty Images

आप जिस डिब्बे में इन मिर्चों को रख रहे हैं उसमें तेज पत्ता और लौंग डाल दें. यह सारी नमी सोख लेंगे.

Credit: Pixabay