सूखकर खराब हो गए हैं नींबू? फेंकने के बजाए यूं करें इस्तेमाल

08 June 2023

By: Aajtak.in

गर्मियों के मौसम में नींबू जल्दी सूख जाते हैं. इनमें से बचा हुआ रस निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है.

यकीनन सूखे हुए नींबू को आप फेंक देते होंगे. लेकिन यह आपके बेहद काम आ सकते है. आइए जानते हैं कैसे-

चॉपिंग बोर्ड को साफ करने के लिए आप सूखे नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनको हल्का सा काटकर नमक के साथ नींबू घिस दीजिए.

सूखे हुए नींबू को थोड़ा काटकर पानी और नमक में उबाल लीजिए. अब इसे पानी से आप किचन टाइल्स और सिंक की सफाई कर सकते हैं.

इसके अलावा चिकने बर्तनों को धोने के लिए भी आप इस घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं. यही नहीं, डस्टबिन साफ करते हुए भी इस घोल को जरूर यूज करें.

ब्लेंडर में कटे हुए सूखे नींबू डालकर चला दीजिए. इसके जार और ब्लेंडर की अच्छे से सफाई हो जाएगी.