फैटी लिवर को सही करेगा ये सफेद ड्राई फ्रूट, जान लें खाने का सही तरीका

07 April 2025

फैटी लिवर की समस्या में आप मखाना खा सकते हैं.मखाने में कई सारे न्यूट्रीएंट्स होते हैं जो कि फैटी लिवर की समस्या को काफी हद तक कम करने में मदद कर सकते हैं.

मखाने में एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और कई ऐसे विटामिन होते हैं जो कि इस बीमारी को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं.

इसकी कम कैलोरी और उच्च पोषक तत्व, लिवर में फैट के संचय को कम करने में सहायता करता है.

Credit: Credit name

मखाना में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो इसे ब्लड शुगर और इंसुलिन प्रतिरोध को नियंत्रित करने के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है.

इन दोनों ही चीजों को हेल्दी लिवर के लिए कंट्रोल करना जरूरी है.

इसके लिए आपको इसे दूध में भिगोकर खाना चाहिए या फिर आप इसे बिना मसाले के सादा-हल्का भुनकर भी खा सकते हैं.

Credit: Credit name

ध्यान रखें कि आप इसे ज्यादा नमकीन और तेल मसाला मिलाकर न खाएं.इससे मखाने का फैट कंटेंट बढ़ेगा जो कि फैटी लिवर में सही नहीं है.

इसे बिना ऑयली फूड बनाए खाने की कोशिश करें और ज्यादा से ज्यादा इसे नेचुरली खाएं.

Credit: Credit name