नसों में तेजी से दौड़ेगा खून, नहीं होगी आयरन की कमी, खाना शुरू कर दें ये ड्राई फ्रूट्स

11 Dec 2024

By: Aajtak.in

अक्सर लोगों में खून की कमी देखने को मिलती है, जिसका एक मुख्य कारण शरीर में आयरन का घटा हुआ स्तर होता है.

Credit: Freepik

आयरन की कमी से ब्लड सेल्स का निर्माण कम हो जाता है, जिसके चलते बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. 

Credit: AI

खून की कमी से थकान, अनियमित पीरियड्स, चेस्ट पेन, सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना, हाथ पैर ठंडे रहना और एनीमिया की समस्या हो सकती है.

Credit: Freepik

यूं तो आयरन की कमी को पूरा करने और हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने के बहुत सी दवाएं मौजूद हैं, लेकिन हम आज आपको कुछ ड्राई फ्रूट्स बताने वाले हैं जिन्हें खाकर आप आयरन का स्तर बढ़ा सकते हैं.

Credit: AI

बादाम एक ऐसा ड्राई फ्रूट है, जिसमें आयरन की अच्छी मात्रा पाई जाती है. आयरन के साथ साथ बादाम में विटामिन ई, हेल्दी फैट्स और अन्य कई न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो आपकी ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचाते हैं.

बादाम

Credit: AI

अखरोट भी आयरन का बढ़िया सोर्स है. इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड और एंटी ऑक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में होते हैं. इन्हें खाने से शरीर की सूजन कम होती है और आपका दिल भी दुरुस्त रहता है.

अखरोट 

Credit: AI

पिस्ता से आपको आयरन के साथ साथ प्रोटीन और हेल्दी फैट्स भी मिलते हैं. ऐसे में इसे खाने से आपकी मसल्स सही तरह से काम करती हैं और एनर्जी भी भरपूर रहती है.

पिस्ता

Credit: AI

काजू में आयरन और मैग्नीशियम अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. काजू खाने से आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं और आपका एनर्जी लेवल भी पूरा दिन हाई रहता है.

काजू

Credit: AI

खजूर पोटैशियम, आयरन और फाइबर से भरपूर होते हैं. इन्हें डाइट में शामिल करने से आपका डाइजेशन दुरुस्त रहता है, हार्ट हेल्थ बढ़िया होती है और शरीर में खून की कमी नहीं होती.

खजूर

Credit: AI

खुबानी में विटामिन ए और आयरन कूट कूट का भरा होता है. इन्हें खाने से ना केवल खून की कमी पूरी होती है, बल्कि आपकी हार्ट हेल्थ, स्किन हेल्थ और आंखों की रोशनी भी दुरुस्त रहती है.

खुबानी

Credit: AI

अंजीर में आयरन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है. ये हड्डियों की मजबूती, डाइजेशन और कई अन्य हेल्थ बेनिफिटन के लिए फायदेमंद हैं.

अंजीर

Credit: AI

किशमिश खाने से आपके शरीर में कभी भी आयरन की कमी नहीं होगी. इसके साथ ही ये फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स  से भी भरपूर हैं.

किशमिश 

Credit: AI