क्रिस्पी गरमागरम जलेबी का स्वाद हर किसी को भाता है. कहीं नाश्ते में तो कहीं स्नैक्स में इसे खाया जाता है.
लेकिन जलेबी को सादा खाने के अलावा लोग इसे तरह-तरह की चीजों के साथ खाना पसंद करते हैं.
अगर आप उत्तर प्रदेश के मथुरा में जाएं तो यहां मीठी जलेबी को गरमागरम आलू की मसालेदार सब्जी के साथ खाया जाता है.
गुजराती लोग जलेबी के साथ फाफड़ा पसंद करते हैं.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जलेबी का मजा दही के साथ लिया जाता है.
रबड़ी जलेबी तो आपने सुना ही होगा. वैसे तो इसे पूरे देख में खाया जाता है लेकिन गाजियाबाद के मुरादनगर की रबड़ी जलेबी का स्वाद उम्दा माना जाता है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में लोग पोहा के साथ जलेबी खाते हैं.
कई जगहों पर भजिया के साथ भी जलेबी खाई जाती है. इसके अलावा वनीला आइस्क्रीम के साथ भी जलाबी का स्वाद आपको पसंद आएगा.
Credit: Flickr