09 April 2023 By: Aajtak.in

राई और काली सरसों में क्या है फर्क? ऐसे पहचानें अंतर

राई और सरसों के बीज दोनों का सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.

Pic Credit: Getty Images

राई के दाने छोटे और काले होते हैं. वहीं, सरसों के दाने पीले और काले दोनों होते हैं.

Pic Credit: Getty Images

राई के दाने काली सरसों या पीली सरसों के दाने से थोड़े छोटे होते हैं.

Pic Credit: Getty Images

राई और काली सरसों में फर्क पहचानने के लिए आप इन्हें टेस्ट कर सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images

राई का दाना चबाने पर खट्टेपन का स्वाद आएगा. वहीं, सरसों के दाने में आपको थोड़ी कड़वाहट लगेगी.

Pic Credit: Getty Images

राई का दाना आधिकतर तड़के में इस्तेमाल किया जाता है. 

Pic Credit: Getty Images

हालांकि राई की गिनती सरसों की जाति में ही की जाती है.

Pic Credit: Getty Images