1 Feb, 2023 By: Aajtak.in

Diet Coke और Coke Zero: दोनों शुगर फ्री, फिर इनमें फर्क क्या? 

देश-विदेश में सालों से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके सॉफ्ट ड्रिंक कोका कोला को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. 

coke zero vs diet coke

कार्बोनेटेड ड्रिंक के रूप में कोका कोला ने कई अलग-अलग नाम से ड्रिंक्स पेश किए हैं. प्रशंसक मूल कोका कोला को शॉर्ट में कोक भी कहते हैं. 

हेल्थ को तवज्जो देने वाले लोगों के लिए कोका कोला ने डाइट कोक (Diet Coke) की शुरुआत की थी. 

नाम से ऐसा लगता है कि अन्य वैराएटी के मुकाबले ये सेहत की लिहाज से बेहतर ड्रिंक होगी. 

हालांकि, मार्केट में डाइट कोक के अलावा कोका कोला जीरो शुगर भी उपलब्ध है. आखिर दोनों में क्या फर्क है? 

कोका कोला की वेबसाइट के मुताबिक, डाइट कोक कंपनी का पहला शुगर फ्री ड्रिंक था, जिसे 1983 में लॉन्च किया था. 

वहीं, 2006 में कोका-कोला ज़ीरो लॉन्च किया गया, जो 2016 में कोका-कोला ज़ीरो शुगर में बदल दिया गया. 

कंपनी का कहना है कि दोनों ड्रिंक्स शुगर फ्री और कैलोरी फ्री हैं. 

ज़ीरो शुगर का टेस्ट, कोका-कोला के मूल स्वाद के नजदीक है. जबकि डाइट कोक का स्वाद अलग है, जो लाइट टेस्ट देता है.

कोक ज़ीरो में पोटैशियम साइट्रेट और ऐसल्फ़्लेम पोटैशियम का भी इस्तेमाल होता है, जबकि डाइट कोक में ये नहीं होते. 

इसके अलावा डाइट कोक में साइट्रिक एसिड होता है, जो कोक ज़ीरो में नहीं पाया जाता है.