शराब की बोतल पर लिखे Whisky या Whiskey में फर्क जानते हैं आप? 

12 Oct 2023

शराब की बोतलों पर Whisky या Whiskey दोनों ही तरह की स्पेलिंग लिखी होती हैं. 

लेकिन शराब के शौकीन लोगों ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया होगा. 

अगर किसी ने ध्यान दिया भी हो तो शायद इसकी वजह जानने की कोशिश नहीं की होगी. तो Whisky और Whiskey में क्या फर्क है? 

दरअसल, इस अंतर की वजह मुख्य तौर पर आयरिश और अमेरिकी शराब कंपनियां हैं. 

Credit: Credit name

आयरलैंड और अमेरिका की शराब कंपनियां अपने व्हिस्की ब्रांड को अलग पहचान देने के लिए Whisky की स्पेलिंग में एक अतिरिक्त E का इस्तेमाल करते हुए Whiskey लिखती हैं. 

यही वजह है कि अमेरिकी कंपनी जैक डेनियल की व्हिस्की बॉटल पर Whiskey लिखा होता है. ठीक वैसे ही, मशहूर आयरिश व्हिस्की ब्रांड जेमसन की बोतल पर भी  Whiskey लिखा हुआ पाएंगे.

हालांकि, अगर भारतीय, स्कॉटिश, जापानी या कनाडा की शराब कंपनियों की बोतलें मसलन- ग्लेनफिडिक, ग्लेनलेविट, ब्लैक डॉग, जॉनी वॉकर, ब्लैक एंड वाइट, एंटीक्यूटी आदि को देखेंगे तो उस पर Whisky ही लिखा हुआ मिलेगा. 

(Disclaimer: यह जानकारी फूड एंड वाइन एक्सपर्ट्स के हवाले से दी गई है. इसका मकसद किसी भी तरीके से शराब पीने को बढ़ावा देना नहीं है.)